फिरौतीकांड- न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त
न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त
नीमच। राहुल माखिजा अपहरण एवं फिरौतीकांड में सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग अहीर की मंगलवार को सेशन न्यायालय उदयपुर में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है। पत्रकार मूलचंद खींची अहपरणकांड को लेकर मुख्य आरोपी अनुराग अहीर को नीमच लाने के लिए नीमच कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए पुलिस ने अनुमति मांगी थी, जिस पर 28 जनवरी को नीमच लाने के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अनुराग अहीर और उसके साथियों ने फिल्मी स्टाईल से उदयपुर के राहुल माखिजा से 80 लाख की फिरौती की वारदात को अंजाम दिया। 30 दिसंबर 2021 को राहुल माखिजा का अपहरण कर करीब चार दिन तक उसके हाथ-पैर बांधे रखा। उदयपुर पुलिस ने 3 जनवरी को इंदौर से अपहणकर्ताओं के कब्जे से राहुल माखिजा को छुडाया था। आरोपी अनुराग अहीर ने पूछताछ में फिरौती के लिए राहुल माखिजा का अपहरण करना कबूल किया और बाद में आरोपी अनुराग अहीर व उसके साथियों को सेंट्रल जेल उदयपुर भेज दिया गया था। आरोपी की तरफ से कोर्ट में जमानत आवेदन लगाया गया। जिस पर माननीन चतुर्थ अपर जिला जज ने मामले की गंभीरता को लेकर जमानत देना उचित नहीं समझा और निरस्त कर दिया।
गिरफ्तार करेगी नीमच सिटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि, 27 मई 2021 को आरोपी अनुराग अहीर ने पत्रकार मूलचंद खींची के साथ अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने फरार रहते हुए उदयपुर में राहुल माखिजा से 80 लाख रूपए की फिरौती का प्लॉन बनाया और पुलिस ने इसका भंडाफोड किया। नीमच सिटी पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए आरोपी अनुराग अहीर को नीमच लाएगी।
0 Response to "फिरौतीकांड- न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त"
एक टिप्पणी भेजें