पिकअप ने वेन को मारी टक्कर....
चौपाटी की , यातायात व्यवस्था पर सवाल
जावरा । महू-नीमच फोरलेन रोड चौपाटी पर मटर से भरे पिकअप ने वेन को टक्कर मार दी। टक्कर से वेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से गैस निकलने के कारण कुछ देर के लिए हडकंप मच गया, हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फोरलेन रोड चौपाटी पर यातायात व्यवस्था पर सवाल खडा हो रहा है। वेन के चालक ने बताया वे रतलाम की ओर जा रहे थे तभी चौपाटी बस स्टैंड की ओर से आई पिकअप ने अचानक टर्न लेकर टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गया। हमे कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सारी गैस रिस गई। टक्कर के बाद अचानक गैस रिसने से लोग इधर-उधर भागने लगे। पिकअप वाला मौके से फरार हो गया। बडा हादसा टला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की पिकअप वाले की गलती थी उसने अचानक टर्न लिया था। गैस रिसने के बाद यदि आग लग जाती तो बडा हादसा हो जाता। करीब 15 मिनट तक वेन में से गैस रीसती रही लेकिन मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं आया।
0 Response to "पिकअप ने वेन को मारी टक्कर...."
एक टिप्पणी भेजें