
पूर्व नपा अध्यक्ष पहुचे समस्याग्रसित क्षेत्रो में
सोमवार, 31 जनवरी 2022
Comment
पूर्व नपा अध्यक्ष पहुचे समस्याग्रसित क्षेत्रो में
जावरा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों पर आज मौके पर जाकर क्षेत्रवासियों से चर्चा की जिसमे
राजीव कालोनी पर नाली के चेम्बर की शिकायत मिलने पर मोके पर पहुचकर न.पा इंजीनियर से चर्चा कि ताकि जल्द कार्य शुरू किया जा सके। वही मंगल पांडे बस्ती चौपाटी में अधूरी नाली निर्माण की शिकायत पर ठेकेदार को मोके पर बुलवाकर समस्या बताई जिसपर ठेकेदार द्वारा 3 दिन में कार्य शुरू करने का कहा गया।
वार्ड 8 शहर काजी साहब की गली में चल रहे सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण की क्वालिटी की शिकायत पर मौके पर पहुचकर नागरिको से चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियो को टेंडर की शर्तों अनुसार कार्य करवाने का निवेदन किया ओर ताल नाका पेट्रोल पम्प के पास बस्ती में सीमेंट कांक्रीट रोड बंनाने की मांग पर नगर पालिका अधिकारी से चर्चा की। जिस पर बारिश के पहले नगर पालिका द्वारा रोड बनाने का भरोसा दिलाया गया।
0 Response to "पूर्व नपा अध्यक्ष पहुचे समस्याग्रसित क्षेत्रो में"
एक टिप्पणी भेजें