
दर्दनाक हादसा, युवक की मौत
बुधवार, 26 जनवरी 2022
Comment
दर्दनाक हादसे में युवक की मौत
जावरा। कार एक्सीडेंट के दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई , उनकी कार स्टेरिंग फैल होने की वजह से एक पेड से टकरा गई। वही उनका साथी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पहाडिया रोड निवासी 42 वर्षीय राजेश पांचाल कारपैंटर का काम करते हैं। इसी के उधारी के रुपए लेने के लिए कार से पंचेवा जा रहे थे। बोरखेडा के यहां स्टेरिंग फैल होने से कार का संतुलन बिगडा और उनकी कार पेड़ जा कर टकरा गई। उनके साथ कार में एक और व्यक्ति भी बैठा हुआ था। जो घायल हो गया । उसका इलाज चल रहा है। उनके परिचितों ने बताया दुर्घटना के बाद राजेश ने पत्नी को फोन लगाया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया हैं , मुझे ले जाओ।
0 Response to "दर्दनाक हादसा, युवक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें