नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
जावरा । नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस सरकार की कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मुख्य समारोह तो नहीं हुआ लेकिन विभिन्न शासकीय कार्यालयों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा वंदन किया गया।
जावरा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने तिरंगा फहराया कार्यालय प्रमुख दशरथ कटारिया एव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे सरकारी अस्पताल में दीपक पालिया ने झंडा फहराया इस मौके पर प्रकाश उपाध्याय डॉ घनश्याम पाटीदार डॉक्टर अतुल मंडवारिया भरत बड़वान शैलेंद्र दवे सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे ।
पाटीदार समाज द्वारा चौपाटी पाटीदार छात्रावास पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
वहीं लायंस क्लब पिपलोदा रोड पर लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष सजी वर्गीज ने झंडा फहराया एसबीआई कृषि विकास शाखा पैलेस रोड पैलेस पर झंडा वंदन किया गया वहीं भारतीय स्टेट बैंक जवाहर पद पर जन सेवा समिति जीव दया सोसाइटी जीव दया गौशाला में समाजसेवी प्रमोद छाजेड़ ने तिरंगा फहराया इस मौके पर अनिल चोपड़ा संजय झा मार निलेश शुक्रिया विनोद चोपड़ा उपस्थित रहे संस्कृति संगम कार्यालय पर महासचिव संदीप राका ने झंडा वंदन किया जन सेवा समिति द्वारा सोमवार या में भी झंडा वंदन किया गया।
0 Response to "नगर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस "
एक टिप्पणी भेजें