-->

Featured

Translate

नपा की लापरवाही, कांग्रेसियो की कार्यसेवा
f

नपा की लापरवाही, कांग्रेसियो की कार्यसेवा

           जागो नगरपालिका प्रशासन जागो

जावरा। नगर पालिका द्वारा विगत दिनों तालनाका से गुन्ना चोक तक का आधा अधूरा  सी सी रोड़ का निर्माण किया गया , निर्माण के समय छिपा पूरा मस्जिद के पास जो निर्माण किया गया वाह सड़क पूरी चौड़ाई के साथ निर्माण ना कर अधूरा निर्माण किया तथा अधूरा निर्माण  करते हुए गड्डा छोड़ दिया जिस पर सी सी निर्माण नहीं किया राहगीरों को इस बात का कतेय एहसास नही होता था की आगे एक गड्डा है और वहा लोग 7 फिट गड्डे में गिर जाते थे बल्कि कई समय गंभीर दुर्घटना होने से राहगीरों को जावरा सीविल हॉस्पिटल से अन्य शहरो के हॉस्पिटल में रेफर किया गया स्थानीयों निवासियों ने कई मरतबा नागर पालिका अधिकारियों से उक्त गड्डा भर कर उस पर सी सी करने का अनुरोध किया किन्तु अधिकारियो द्वारा  इस ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया आज नागरिको ने उक्त समस्या से मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव निज़ाम क़ाज़ी को अवगत कराया, तब निज़ाम क़ाज़ी कोंग्रेस वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ता सहित स्थल पर पहुँचे जहाँ स्थानीयों निवासियों ने नगर पालिका के अधूरे एवं गुण वत्ता विहीन मार्ग को देख,  क़ाज़ी  ने तत्काल cmo मेडम से चर्चा कर शीघ्र गढ्ढा भरने व उसपर cc निर्माण करने की मांग की । न पा के इंजीनियर मौके पर पहुंचे उसके पूर्व ही निज़ाम काज़ी सहित सभी कार्यकर्ता कारसेवा करते हुए गढ्ढा भरना प्रारम्भ कर दिया तब नगर पालिका इंजीनियर शेलेन्द्र सिंह ने तत्काल jcb बुलवाकर गढ्ढा भरवाना शुरू किया ।  काज़ी ने मांग की है कि इस गढ्ढे पर  7 दिवस मेंcc निर्माण नही किया तो 7 दिन पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों सहित पालिका प्रांगण में धरना दिया जावेगा । उस स्थल पर यह भी पाया गया कि व्यस्ततम चौराहा होने के बावजूद स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नही है वहा पर पर्याप्त लाइट लगाने की भी मांग की गई ।

इस अवसर पर कुतबुद्दीन सेफ, जीवन नवलखा, मेहबूब टेलर,सय्यद इश्तियाक अली, सलमान बुखारी, बंटी राशीद खान,वसीम शेख, इशराक एहमद, लोकेश विजवा,सईद कुरेशी, मोइन हुसेन, मोहसिन हुसेन,जाकीर खान, ऐजाज़ हुसैन, गजेंद्र अखेड़िया, आदि उपस्थित थे।

0 Response to "नपा की लापरवाही, कांग्रेसियो की कार्यसेवा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article