मरीजों को फल व बिस्किट का किया वितरण
सोमवार, 31 जनवरी 2022
Comment
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल व बिस्किट का किया वितरण
जावरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय रतलाम मे मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण किया। फल वितरण का कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के नेतृत्त्व मे किया गया। इस अवसर पर पार्टी के रतलाम विधान सभा अध्यक्ष राधेश्याम मेहता,जावरा विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट क्रष्ण वल्लभ शर्मा, वर्दी चंद रारोतिया व पार्टी की महिला कार्यकर्ता हुसना बी के साथ ही बनजली रतलाम की महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम के दौरान ही रतलाम नगर से वार्ड 24 से नासीर हुसैन व वार्ड 39 से मोहम्मद आजम ( चिंकी) को पार्टी की सदस्यता दिला वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले वासियो को गनतंत्र बधाई दी।अन्त मे आभर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने माना।
0 Response to " मरीजों को फल व बिस्किट का किया वितरण "
एक टिप्पणी भेजें