डकैती की योजना बनाते 07, आरोपी गिरफ्तार...
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
Comment
डकैती की योजना बनाते 07, आरोपी गिरफ्तार
गरोठ। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक बी0 एस0 गौरे थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.02.2022 को मुखबीर सूचना मिली कि गरोठ शामगढ रोड पर पंचशील स्कूल के पीछे 10-11 व्यक्ति दो पिकअप वाहन व दो कार से आये हुए है तथा उनके पास एक देशी पिस्टल व कारतूस व देसी कट्टा व कारतूस, लट्ठ व लोहे का पाईप लेकर बैठे है जो आपस मे बातचीत कर रहे है कि हमने पहले चार पहिया वाहन खडावदा से चुरा ले गए है तथा बैटरियां भी चोरी करी जो रूपये पैसे हिस्से मे कम मिले थे आज पंचशील स्कूल के सामने वाले पेट्रोल पंप पर डकैती डालना है जिससे बहुत सारा रूपया मिल जाएगा एसी डकैती डालने की योजना बना रहे है , मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक भुवान सिँह गौरे थाना प्रभारी गरोठ मय फोर्स के दो टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना हुए जो गरोठ शामगढ रोड पर पंचशील स्कूल के पीछे घेराबंदी कर दोनो तरफ से दोनो टीमो द्वारा दबीश दी गई तो उक्त सभी व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जो सात लोगो को मौके पर दो पिकप बोलेरो , एक आई १० व एक स्विफ्ट कार के पकडा व चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये । दबिश मे गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से 1 पिस्टल मय 1 कारतूस ,1 देशी कट्टा मय एक कारतूस, 1 धारदार चाकू, 1 तलवार. लकडी लट्ठ व लोहे का पाईप व 2 बोलेरो पीकप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक क्रमश: एपी 14 जीसी 1764 व एमपी 14 जीसी 1803 , 1 मारूती स्वीफ्ट कार एमपी 43 सीए 5642,1 हुण्डाई आई 10 कार एमपी 09 ड्ब्ल्यू जी 5420 विधिवत जप्त किया गया व वापसी पर थाना गरोठ पर अपराध क्र 75/22 धारा 399,402 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया व शेष 4 आरोपीयो की तलाश जारी है ।
आरोपियो का अपराधिक प्रष्टभूमि
गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ के उपरांत आरोपियों द्वारा जिले के अन्य थाना नाहरगढ़ सीतामऊ नीमच रतलाम अलोट उज्जैन एवं इंदौर एवं राजस्थान राज्य के थाना सिंहपुर भवानीमंडी आदि जगह ३०-३५ बेट्री चोरी से सम्बंधित अपराध को स्वीकार किया, और भी पुलिस रिमांड के दोरान सघन पूछताछ करने पर और भी प्रकरणों का खुलासा हो सकता है । आरोपियों द्वारा मोके पर जप्त वाहनों से ही सभी वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
नोट – आरोपी इरफ़ान और सिराज थाना आलोट के अप क्रमांक 441/21 में फरार होकर फरारी काट रहा था जिसने थाना अलोट में रात्रि में एक पिकप वहां मय 28 क्विंटल सोयाबीन चुरा कर भागा था।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
सिराज पिता शकुर खां मंसूरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर, योगेश कुमार पटेल पिता रामप्रसाद खाती पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुरावन थाना शामगढ जिला मन्दसौर, इरफान खान पिता युनुस खान मंसूरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर, विष्णु उर्फ मामा पिता भागीरथ कुशवाह उम्र 47 साल निवासी काछीवाडा बस स्टेण्ड के पास शाजापुर जिला शाजापुर हा.मु. भगत सिहं नगर खारचा सांवेर रोड इंदौर जिला इंदौर, अभिषेक पिता सुरेश सोलंकी उम्र 23 साल निवासी हतुनिया फाटा थाना क्षिप्रा जिला इंदौर , शंकरसिंह पिता गोपाल सिंह सौ.राज. उम्र 30 साल निवासी ग्राम डुंगरखेडी थाना शामगढ जिला मन्दसौर, आशिक पिता शेरू खां मंसूरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर।
फरार आरोपीयो के नाम
1. हुसेन पिता छोटु खाँ मंसुरी नि0 अजयपूर थाना सुवासरा 2. हेदर पिता गूड्डू खाँ मंसूरी नि0 अजयपूर थाना सुवासरा 3. इमरान पिता कालु खाँ मंसूरी नि0 अजयपूर थाना सुवासरा 4. राजु पिता सलीम खाँ मंसूरी नि0 मेलखेडा थाना शामगढ।
जप्त मश्रुका
कुल 218 बेट्रीया कीमती 3 लाख 91 हजार , 04 चार पहिया वाहन कीमती 24 लाख (पूर्व के 4 प्रकरणों में 4 वाहन 4 पहिया जप्त किये गए ) , 02 दो पहिया वाहन कीमती 1 लाख, आज दिनांक को मौके पर जप्त मशरुका kimti 24 लाख 22 हजार 600 , (वाहन2 पिकप 1 आई 10 कार, 1 स्विफ्ट कार ), 1 पिस्टल मय 1 कारतूस ,1 देशी कट्टा मय एक कारतूस, 1 धारदार चाकू, 1 तलवार. लकडी लट्ठ व लोहे का पाईप कुल कीमती जप्त मश्रुका 53,13,600 रूपये।
0 Response to "डकैती की योजना बनाते 07, आरोपी गिरफ्तार..."
एक टिप्पणी भेजें