-->

Featured

Translate

देश में बढ़ा साइबर क्राइम, ग्राहकों ने गवाएं ₹1.38 लाख करोड़
f

देश में बढ़ा साइबर क्राइम, ग्राहकों ने गवाएं ₹1.38 लाख करोड़

 

                          1 साल में प्राइवेट बैंक ग्राहकों ने गवाएं ₹1.38 लाख करोड़ 
                                 

डेस्क रिपोर्ट । जामताड़ा वेब सीरीज तो आपने देखी होगी . इसमें जामताड़ा में हुए ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में दिखाया गया है अंजान लोगों को कॉल करके कैसे फ्रॉड किया जाता था उसके बारे में दिखाया गया है. कोई भी ऑनलाइन फ्रॉड आपकी पर्सनल इनफार्मेशन के बिना नहीं कर सकता है. अपराधी ग्राहकों से फ्रॉड करने के लिए रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इससे बचने के लिए आपको खुद जागरूक रहना होगा. अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. RBI ने बताया है कि 2020-21 में प्राइवेट बैंक के ग्राहकों के साथ 1.38 ट्रिलियन यानी 1.38 लाख करोड़ रुपए फ्रॉड का हुआ है. वहीं इसके पहले 2019-20 में यह आंकड़ा 1.85 ट्रिलियन का था.

कई बैंकों ने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ने पर चिंता जताई है. बैंकों ने कुछ चुने हुए जिलों पर बैंक अकाउंट खोलने से पहले KYC प्रोसेस को सख्त करने के लिए कहा है. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि फिशिंग के लिए दूसरा जामताड़ा न बनें इसके लिए यह जरूरी है. उन्होंने आगे बताया कि फेक डाक्युमेंट या डाक्युमेंट के साथ छेड़छाड़ कर अकाउंट खोले जाते हैं. इसी अकाउंट का उपयोग करके ग्राहकों के साथ फ्रॉड किया जाता है. बैंक अधिकारियों का कहना है कि फ्रॉड कहां से किया जा रहा है यह जानकारी गृह मंत्रालय ले सकता है, इसके बाद उन सभी जगहों पर नए बैंक अकाउंट खोलने पर अलग तरह से KYC प्रोसेस होना चाहिए.

पिछले महीने बूजुर्ग महिला ने 11 लाख से अधिक के ऑनलाइन फ्रॉड कि शिकायत BKC साइबर पुलिस स्टेशन, मुबंई में किया. यह फ्रॉड पिज्जा और ड्राई फ्रूट्स ऑडर करने के समय हुआ. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें एक कॉल आया था जिसने एक ऐप को डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड करने के बाद उनके अकाउंट 14 नवंबर 2021 से 1 दिसंबर 2021 के बीच 11.78 लाख रूपए निकाले गए।.

                                   ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

संदेह वाले मेल, कॉल और इमेल को इग्नोर करें, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी को न दें, किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें, किसी अंजान आदमी के साथ अपनी DOB शेयर न करें,
सोशल मीडिया प्रोफाइल पर DOB सार्वजनिक न करें,अंनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। 

0 Response to "देश में बढ़ा साइबर क्राइम, ग्राहकों ने गवाएं ₹1.38 लाख करोड़ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article