युवक से आनलाइन 20000 रुपये की ठगी , प्रकरण दर्ज
युवक से आनलाइन 20000 रुपये की ठगी , प्रकरण दर्ज
जावरा। ग्राम अरनियापीथा में एक युवक से आनलाइन 20000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। औद्योगिक थाना पुलिस ने एक अज्ञात के विरुद्ध भादवि की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना में संदीप पुत्र राधेश्याम निवासी अरनियापीथा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को मेरे पिता ने बताया कि पीएचई विभाग के अरविन्द गुप्ता मोबाइल न. 8134960653 से फोन लगाएंगे। तुम उन्हें खाता नंबर दे देना। पंचायत में पेयजल योजना आई है। उसके कार्य हेतु वह लेबर भेज रहे हैं। जिसका पेमेंट गुप्ता तुम्हारे खाते में डाल देंगे। कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने 9394405549 से फोन लगाकर कहा कि तुम्हारे पिता से बात हो गई है। तुम अपना खाता नं. बता दो। मैं पैसे ट्रांसफर कर रहा हूं। मैंने नंबर उसे दिये तो उसने मुझे बताया कि तुम्हारे खाते से 10000 रु. काटना पड़ेंगे उसके बाद तुम्हारा पेमेंट आयेगा। उस व्यक्ति ने रिक्वेस्ट भेजी जिसमें मैंने गोपनीय पिन डाल दिया। उसके बाद मेरे खाते से 10000 रु. कट गये। कुछ देर बाद फिर दीपक शर्मा ने फोन लगाकर बोला कि प्रोसेस नहीं हो पा रही है 10000 रु. और काटने पड़ेंगे। पुनः उसने रिक्वेस्ट भेजी जिसमें मैंने गोपनीय पिन अंकित किये। उसके बाद फिर मेरे खाते से 10000/- रु कट गये। इसके बाद भी दीपक शर्मा ने पेमेंट नही डाला। उसने बताया कि तुम्हारे खाते में 40000 रु. होना जरूरी है तब पेमेंट आयेगा। शंका होने पर मैंने पिता को जानकारी दी तो उन्होंने पैसे डालने से मना कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।
0 Response to "युवक से आनलाइन 20000 रुपये की ठगी , प्रकरण दर्ज "
एक टिप्पणी भेजें