केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2022 प्रकिर्या आज से प्रारम्भ
केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2022 प्रकिर्या आज से प्रारम्भ
डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2022 प्रकिर्या आज 28 फरवरी को कक्षा 1 के रजिस्ट्रेशन के साथ से हो रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म केवीएस के एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। केन्द्रीय विद्यालय के लिए कक्षा 1 का रजिस्ट्रेशन आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा और 21 मार्च 2022 को शाम 7 बजे समाप्त होगा। बता दें कि कक्षा 1 में एडमिशन के लिये छात्र की उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी. एडमिशन के लिये ऐसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जो सेल्फ एंप्लॉयड हैं. इसके साथ ही प्राइवेट जॉब करने और अन्य काम करने वाले उम्मीदवार भी एडमिशन के लिये आवेदन कर सकते हैं
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं. खुद को रजिस्टर करें और लॉगइन कोड जनरेट करें. इस लॉगइन कोड के जरिये KVS Admissions 2022 फॉर्म भरें. और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स दोनों की हार्ड कॉपी निकाल लें. एडमिशन के वक्त काम आएगी. KVS 2022 एडमिशन का पूरा शेड्यूल चेक करें और अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखें.
कक्षा 1 के लिए पहली एडमिशन लिस्ट 25 मार्च, 2022 को घोषित की जाएगी. दूसरी और तीसरी लिस्ट क्रमशः 1 अप्रैल और 8 अप्रैल को घोषित की जाएगी, यानी पहली सूची के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो ही दूसरी और तीसरी सूची जारी की जाएगी.
इन दस्तावेजों को रखें तैयार
256KB में छात्र की फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस के तहत अप्लाई कर रहे हैं तो उसका सर्टिफिकेटट्रांसफर डिटेल (अगर माता पिता का ट्रांसफर हुआ है तो), जाति प्रमाणपत्र , PwD सर्टिफिकेट , रेसिडेंस प्रूफ रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र
केवीएस प्रवेश के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि एक ही केंद्रीय विद्यालय में एक ही बच्चे के लिए कई रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए जाते हैं, तो केवल फाइनल आवेदन पर विचार किया जाएगा. कक्षा 2 से 10 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2022 तक शुरू होगा और कक्षा 11 में प्रवेश 10 दिनों के भीतर या कक्षा 10 के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होने की उम्मीद है ।
0 Response to "केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2022 प्रकिर्या आज से प्रारम्भ "
एक टिप्पणी भेजें