बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ,चोरी की 32 बाइक बरामद
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ,चोरी की 32 बाइक बरामद
खरगोन। जिले की सनावत पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 32 बाइक बरामद की है पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस को आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने की आशंका है आरोपी इंदौर खंडवा और खरगोन जिले में बाइक की चोरी करते थे पुलिस सनावद और इंदौर निवासी दो आरोपियों के नेटवर्क का पता लगा रही है जप्त बाइक की कीमत करीब16 लाख ₹ आंकी गई है ।
सनावद पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि सनावत पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है दो आरोपियों को हिरासत में लिया है एक आरोपी इंदौर के बाणगंगा और दूसरा आरोपी सनावद खरगोन जिले का है पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 32 बाइक जप्त की गई है आरोपियों ने इंदौर से 22 खरगोन और खंडवा से 55 बाइक चोरी करना कबूल किया है पुलिस पूछताछ में और भी छोरियों का खुलासा हो सकता है इनका नेटवर्क का भी पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है।
0 Response to "बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश ,चोरी की 32 बाइक बरामद"
एक टिप्पणी भेजें