6 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों का वेतन रोकने के आदेश जारी
6 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों का वेतन रोकने के आदेश जारी
रतलाम । सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करने पर जिले के 6 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों का माह फरवरी का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। जब तक कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक वेतन नहीं मिलेगा। जिनके वेतन रोके गए हैं उनमें विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम, जावरा, आलोट, पिपपौदा, सैलाना तथा बाजना शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्त्रोत समन्वय, जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम, जावरा, आलोट, पिपलौदा, सैलाना, बाजना को डीबीटी खाते अपडेट, एसएचजी आधार रजिस्ट्रेशन एवं माह जनवरी 22 की एमआईएस इन्ट्री शत-प्रतिशत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु किसी भी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्रों द्वारा शत-प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है।
0 Response to "6 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों का वेतन रोकने के आदेश जारी"
एक टिप्पणी भेजें