बारातियो से भरी कार चंबल नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत
बारात सवाई माधोपुर से आ रही थी उज्जैन
डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान के कोटा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां बारातियों से भरी एक कार चंबल नदी में जा गिरी , जिससे दूल्हे-ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से निकालकर पीएम के लिए भेजा। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हादसा कोटा के नयापुरा थान इलाके में छोटी पुलिया के पास हुआ है। बारात वाली कार राजस्थान के सवाई माधोपुर से मध्यप्रदेश के उज्जैन जा रही थी, तभी स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होने से सीधे रियासतकालीन पुल से चंबल नदी की में जा गिरी। देर रात तक हादसे का कोई पता नहीं चला, लेकिन सुबह जैसी पुलिस को इसकी जानकारी मिली, टीम कोटा नगर निगम का रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
कार से 9 शव
निकाले गए है। मृतकों में दूल्हा, उसका भाई, ड्राइवर और परिजन शामिल है।शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही दूल्हे और दुल्हन के परिवारों में मातम पसर गया है। वही हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
0 Response to "बारातियो से भरी कार चंबल नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें