फिल्मी स्टाइल में कार रोककर लाखों की लूट.....
वारदात कर पुलिस को दी चुनौती
रतलाम । जिले में नए पुलिस कप्तान की आमद के पहले और पुराने कप्तान के जाने के ठीक पहले ही बदमाशों ने शहर में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बीती रात माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमदी रोड पर बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के साथ नौ लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया । पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार लूट की वारदात बालाजी नगर निवासी सर्राफा व्यापारी के साथ हुई है । पुलिस में हुई शिकायत के अनुसार सर्राफा व्यापारी आभूषण बनाने और बेचने का कार्य करता है। सोमवार दोपहर को व्यापारी अपनी कार में ड्राइवर के साथ व्यवसाय के कार्य से धार गए थे ।रात में वह धार से लौट रहा था तभी करमदी रोड पर एक कार ने उनकी कार के आगे आकर रास्ता रोक दिया। कार से तीन चार बदमाश उतरे और व्यापार की कार के कांच फोड़ दिए। व्यापारी के अनुसार बदमाशों ने पिस्टल जैसा कुछ दिखाया और उनकी कार में रखा बैग छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार बैग में 9 लाख रुपए नगद एवं अन्य दस्तावेज थे। व्यापारी ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत पुलिस को की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश भी शुरू की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Response to "फिल्मी स्टाइल में कार रोककर लाखों की लूट....."
एक टिप्पणी भेजें