गेल भारत लिमिटेड में नौकरी का मोंका
गेल भारत लिमिटेड में नौकरी का मोंका
डेस्क रिपोर्ट । जीएआईएल ( GAIL) भारत लिमिटेड महारत्न पीएसयू और भारतीय नेचुरल गैस कंपनी ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है । बता दें कि रिक्त पदों पर नियुक्ति GATE- 2022 के अंको पर आधारित होगी। उम्मीदवार 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और 16 मार्च 2022 तक आवेदन करने की अवधि समाप्त हो जाएगी। बता दें कि वैकेंसी इंस्ट्रूमेंटेशन ( instrumentation ), इलेक्ट्रिकल
(electrical ) और मैकेनिकल
(mechanical ) इंजीनियर के लिए है। इसी के साथ GATE
-2021 के मार्क्स और या फिर उससे पहले के परिणामों का आकलन नहीं किया जाएगा।
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर इंस्ट्रूमेंटेशन , मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है तथा अपने क्षेत्र में 65% अंक भी आवश्यक होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 26 वर्ष होनी चाहिए । बता दें कि 2022 के GATE परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा , और उसके बाद ही उन्हें एक ग्रुप डिस्कशन या व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, इसे पार करने वाले उम्मीदवार को ही एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। उम्मीदवार GAIL के ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
0 Response to " गेल भारत लिमिटेड में नौकरी का मोंका "
एक टिप्पणी भेजें