पापी पुजारी उज्जैन से गिरफ्तार, श्रद्धालु से किया था दुष्कर्म
पापी पुजारी उज्जैन से गिरफ्तार श्रद्धालु से किया था दुष्कर्म
डेस्क रिपोर्ट । राह चलते साधु पर भरोसा करना एक महिला को काफी भारी पड़ गया घर में पूजा कराने के दौरान साधु ने महिला से नजदीकियां बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा और कुछ समय पश्चात फरार हो गया महिला की रिपोर्ट पर आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार तीन महाशय फरार बलात्कार के आरोपी पुजारी को भिलाई नगर पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश किया आरोपी ने पूजा कराने के दौरान महिला से नजदीकियां बढ़ाई और फिर चिकनी चुपड़ी बातों से प्रभावित कर उसका लगातार देसी शोषण करता रहा जब महिला ने शादी का जिक्र किया तो वह महाशय फरार हो गया आरोपी को पकड़ने के लिए भिलाई नगर पुलिस की एक टीम को उज्जैन भेजा गया जहां आरोपी दीपक त्रिवेदी पिता कैलाश त्रिवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी लवायचा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर पुलिस टीम दुर्ग लेकर पहुंची जहां न्यायालय में पेस्ट करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
0 Response to "पापी पुजारी उज्जैन से गिरफ्तार, श्रद्धालु से किया था दुष्कर्म"
एक टिप्पणी भेजें