चोरो ने लाखों रुपए मूल्य के आभूषण उड़ाए
चोरो ने विवाह स्थल से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण उड़ाए
रतलाम। जिले
के लोगो को सावधान होने की ज़रूरत हे, पिछले कई महीनो से जिले में चोर गिरोह सक्रीय हे, जो चोरी , लूटपाट , और चैन स्केनिंग में माहिर हे।
और विवाह समारोह स्थल से रुपयों भरा बैग और आभूषणों पर निगाह रख उन्हें पार करने वाली गैंग भी सक्रीय है। बिती रात भी शहर में अज्ञात गैंग के सदस्य विवाह समारोह स्थल से बैग काट कर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। इसके 1 दिन पूर्व बढबढ़ रोड स्थित एक विवाह स्थल से भी एक बालक ने महिला का बैग लेकर भागने का प्रयास किया था लेकिन वहां मौजूद लोगों की सक्रियता से वारदात टल गई थी।
जानकारी के अनुसार दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत बुद्धेश्वर हॉल में बुधवार रात शादी के कार्यक्रम के दौरान 3 लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए। घटना रात करीब
9:30 बजे की है। जब रतलाम के लोहार परिवार और बड़नगर के बोराणा परिवार का वैवाहिक समारोह चल रहा था। बारात की अगवानी के समय अज्ञात महिला ने दुल्हन के आभूषण से भरा बैग काटकर उसमें रखे करीब 3 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। दोनों परिवार के लोगों ने शादी समारोह में शामिल हुई एक अज्ञात महिला पर शक जाहिर किया है। जिसके बाद दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने शादी की वीडियोग्राफी के फुटेज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।
0 Response to " चोरो ने लाखों रुपए मूल्य के आभूषण उड़ाए"
एक टिप्पणी भेजें