
एसडीएम कार्यालय का बाबू सस्पेंड
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022
Comment
एसडीएम कार्यालय का बाबू सस्पेंड
जावरा। ऑनलाइन शिकायतें लंबित होने और निराकरण नहीं होने से उज्जैन संभाग कमिश्नर संदीप यादव अपने जावरा दौरे के दौरान नाराज हुए थे। गुरुवार को इसका असर देखने को मिला। जावरा तहसील कार्यालय में गुरुवार को दिनभर हलचल रही पूरा अमला शिकायतें निपटाने में लगा रहा।
जानकारी के अनुसार उज्जैन कमिश्नर संदीप यादव के जावरा निरीक्षण में लापरवाही की गाज एसडीएम कार्यालय के बाबू पर गिरी। गुरुवार देर शाम को कलेक्टर का आदेश आया, जिसमें जावरा एसडीएम कार्यालय के बाबू दशरथ कटारिया को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ अनेक पटवारियों का हल्का भी बदला गया हैं।
0 Response to " एसडीएम कार्यालय का बाबू सस्पेंड"
एक टिप्पणी भेजें