
चोरो ने फिर दिखाई दबंगाई , सोने की चेन झपटी
बुजुर्ग महिला के गले से बदमाश ने सोने की चेन झपटी
रतलाम । स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व कॉलोनी में बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम देकर भाग गए । जानकारी के अनुसार वारदात राजेश कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय श्रीकांत जैन के साथ हुई है। महिला के बेटे अनाज व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी माताजी मंगलवार को करीब 12:00 बजे काटजू नगर स्थित जैन मंदिर दर्शन करने गई थी। मंदिर से लौटते समय राजस्व कॉलोनी में एक बदमाश आया और महिला के गले में पहन रही सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से महिला घबरा गई और उन्होंने चैन पकड़ी इससे चेन टूट गई, लेकिन आधी से अधिक चेन बदमाश लेकर भाग गया। चेन का छोटा टुकड़ा महिला के हाथ में रह गया।
सूचना मिलते ही महिला के परिजन और क्षेत्रीय रहवासी मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है। महिला के परिजनों के अनुसार चेन का वजन 27 ग्राम के लगभग था।
0 Response to "चोरो ने फिर दिखाई दबंगाई , सोने की चेन झपटी "
एक टिप्पणी भेजें