-->

Featured

Translate

शराब की दुकान  हटाने को लेकर दिया ज्ञापन
f

शराब की दुकान हटाने को लेकर दिया ज्ञापन

    शराब की दुकान  हटाने को लेकर दिया ज्ञापन
जावरा। शहर के मध्य रतलामी गेट पर संचालित हो रही शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कॉंग्रेसकमेटी महासचिव निज़ाम क़ाज़ी ने स्थानीय नागरिकों  के साथ अनुविभागीय अधिकारी  हिमांशु प्रजापति को ज्ञापन सोप कर मांग रखी कि जल्द दुकाने नहीं  हटाई जाती तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जुम्मेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शमा पारखी, पूर्व पार्षद लोकेश विजवा, किसान कोंग्रेस महामंत्री मनोहर हरा, अमजद खान, ब्लॉक NsUI के अध्यक्ष संदीप आंजना, जितेंद्र सिंह राठौड़,मनोहर लाल राठौड़,जुबेर खान, वाजिद खना, कैलाश राठौड़, कमलेश मकवाना, गुड्डू पहलवान, सय्यद इश्तियाक, मंसूर मिर्ज़ा,बंटी राशीद खान, सलमान बुखारी, वसीम शैख़, शहनवाज़ पटेल, अंकित गुर्जर,आदि लोग उपस्थित थे।

0 Response to "शराब की दुकान हटाने को लेकर दिया ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article