इंसान तो इंसान चोरो ने भगवान को भी ........
चोरो ने मंदिर में ताला तोड़कर चोरी को दिया अंजाम
रतलाम । जिले में चोरो के हौसले कितने बुलंद हे, जिस तरह चोरो ने मंदिर में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया उससे उनके होसलो का अंदाज लगाया जा सकता हे। आलोट पुलिस ने शेरपुरखुर्द रहवासी रितेश पिता अनोखीलाल जैन की रिपोर्ट पर मंदिर में चोरी का मामला दर्ज किया है। शेरपुरखुर्द में जैन श्वेताम्बर मंदिर है। 8 फरवरी की रात को बदमाशों ने चोरी के मकसद से मंदिर के बाहरी दरवाजे का ताला तोडक़र परिसर में घुसे। एक अन्य केसर कक्ष का भी ताला चटका दिया लेकिन वहां से कुछ खास सामान नहीं मिलने पर बदमाश मंदिर कक्ष का ताला तोडऩे पहुंचे जब ताला नहीं टूट पाया तो दरवाजे को काटने की कोशिश की गई लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। घटना 8 फरवरी की रात की है। चोरी का पता अगले दिन सुबह चलने पर मंदिर समिति के रितेश जैन ने आलोट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। समाचार लिखे जाने तक चोरो का पता नहीं चला था ।
चोर मंदिर के पास से वाहन चुरा ले भागे
8 फरवरी की रात को वाहन चोर मंदिर के पास से एक वाहन भी चुरा ले भागे। औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने सुरेश मिश्रीमल गुप्ता निवासी सोमवारिया जावरा की रिपोर्ट पर वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी की बाइक पहाडिया रोड पर खाटू श्याम मंदिर ध्यान मंदिर के पास खड़ी थी कि 8 फरवरी की रात 930 बजे से 10 बजे के दरम्यान अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। वाहन की तलाश भी लेकिन पता नहीं चलने पर फरियादी ने जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपराध कामय कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "इंसान तो इंसान चोरो ने भगवान को भी ........"
एक टिप्पणी भेजें