-->

Featured

Translate

 सब इंजीनियर पांच हजार की रिश्वत लेते धराया
f

सब इंजीनियर पांच हजार की रिश्वत लेते धराया

 

                                  सब इंजीनियर पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया   

                                         

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के उपयंत्री विजय परिहार को प्लाट का नक्शा पास करने के बदले रिश्वत लेते पकड़ लिया, सोमवार को एक मिठाई की दुकान पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया

लोकायुक्त के डीएसपी के मुताबिक अंबिकापुरी में रहने वाले प्रदीप तिवारी का नैनोद ग्राम पंचायत की अखंड दीप कॉलोनी में एक प्लाट है उन्हें यहां मकान बनवाने के लिए नक्शा पास कराना था इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत में आवेदन दिया था प्रदीप से जनपद पंचायत के उपयंत्री ने इसके एवज में 5000 रुपए की मांग की थी प्रदीप तिवारी ने लोकायुक्त में इस मामले की लिखित शिकायत की थी इससे पहले प्रदीप से विजय परिहार की रिकॉर्डिंग कराई गई इसमें दोनों के बीच ₹4000 देने की बात सामने आई थी सोमवार को रुपया लेने के लिए जनपद उपयंत्री विजय परिहार में प्लाट धारक प्रदीप को एयरपोर्ट रोड पर एक मिठाई की दुकान के सामने बुलाया जब विजय ने रुपया लेकर अपने बैग में रखे तो वहां पहले से खड़ी लोकायुक्त टीम ने जनपद उपयंत्री को पकड़ लिया, बाद में उसे एरोड्रम थाने ले जाया गया जहां भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई


0 Response to " सब इंजीनियर पांच हजार की रिश्वत लेते धराया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article