निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन
निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन
जावरा । लायंस क्लब एवं जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री के संयुक्त तत्वावधान में समजगौरव स्व.कन्हैयालाल जी धारीवाल(पटेल साहब) की प्रथम पुण्यतिथि पर लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा मे निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 1/2/2022 को किया गया जिसमे 239 रोगियों के आँखों के परिक्षण कर 65 व्यक्तियों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और उसी दिन 40 व्यक्तियों के निशुल्क ऑपरेशन किए गए व शेष ऑपरेशन को आगे की तारीख दी गई। नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न हुए रोगियों को दवाई एवं चश्मा वितरण धारीवाल परिवार के वरिष्ठ व श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदारमल धारीवाल व श्री राज राजेन्द्र वाटिका ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश धारीवाल के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष सजी वर्गीस ने की। स्वागत भाषण देते हुए लायंस क्लब अध्यक्ष सजी वर्गीस ने शिविर लाभार्थी धारीवाल परिवार व जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। लायंस क्लब के पूर्वाध्यक्ष घनश्याम रामनानी, समाजसेवी सरदारमल धारीवाल व जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री की और से सन्दीप रांका ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न हुए रोगियों को दवाई एवं चश्मा वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायंस नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल,वस्त्र व्यापारी संघ के पूर्वाध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल,पंकज कांठेड़,सुजानमल कोचट्टा,डॉ.सुरेश मेहता, घनश्याम रामनानी, सन्दीप रांका, शेखर नाहर,अनूप शर्मा,दीपक मेहता,राजीव लुक्कड़,समकित धारीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सालय मैनेजर जे.पी.श्रीवास्तव ने व अंत मे आभार लायंस क्लब कोषाध्यक्ष शरद डुंगरवाल ने व्यक्त किया।
0 Response to " निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें