लुटेरी दुल्हन और साथियों ने युवक को लगाई फिर चपत
लुटेरी दुल्हन और साथियों ने फिर उड़ाया जेवर और रुपया
जावरा । ग्राम गुर्जर खेड़ा निवासी युवक के साथ लुटेरी दुल्हन गिरोह द्वारा युवक का विवाह कराने व दुल्हन द्वारा जेवर व रूपये लेकर भागने का मामला सामने आया है। युवक की रिपोर्ट पर पिपलोदा पुलिस ने कथित दुल्हन व उसके दो अन्य साथियों की तलाश प्रारंभ कर दी है । जानकारी के अनुसार संजय चोटाना निवासी ग्राम बरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके भाई के ससुर रघुनाथ निवासी ग्राम भदौरा वा कमल निवासी देपालपुर के परिचित आरोपी ओमप्रकाश निवासी देपालपुर ने आरोपी मणिबाई निवासी ग्राम पिपलानी तहसील कन्नौज जिला देवास वाली दुल्हन पूजा पुत्री जालिम सिंह निवासी ग्राम अलावा जिला देवास ने मिलकर पूजा से उसका विवाह कराने का षड्यंत्र रचा पूजा के साथ 1 फरवरी 2022 को रतलाम में कागजी कार्रवाई कर पिपलिया मंडी आर्य समाज में विवाह कराया गया था। विवाह के बाद पूजा को लेकर घर जाने लगे तो मनीभाई भी साथ आ गई रात में मणिबाई किसी समय पूजा को घर से लेकर भाग गई पूजा के भाई को फोन लगाने पर उसने कहा कि शायद वे सेंधवा में होंगे अनेक जगह तलाश करने के बाद भी वे नहीं मिले षडयंत्र पूर्वक शादी करा कर पूजा वा मणिबाई शादी में जो जेवर व ₹25000 चढ़ाए थे वह लेकर फरार हो गई । पुलिस के अनुसार पूजा मणिबाई ओमप्रकाश के खिलाफ भादवी की धारा 420,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
0 Response to "लुटेरी दुल्हन और साथियों ने युवक को लगाई फिर चपत "
एक टिप्पणी भेजें