नवागत एसपी, पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से हुवे रूबरू......
गुंडो, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी मुहीम
रतलाम । जिले के नए कप्तान अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को रतलाम में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा की। माफिया अभियान, यातायात समस्या, अपराधों पर नियंत्रण सहित अन्य विषयों पर नए एसपी ने खुलकर अपनी बात रखी। नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुख्य पुलिसिंग हमेशा फील्ड पर रहने वाले आरक्षक को करनी पड़ती है। ऐसे में प्राथमिकता रहेगी कि जो भी आदेश हो, नीति हो, नियम बनाए जाएं वे पूरे अमले की अंतिम कड़ी के आरक्षक को भी स्पष्ट रूप से पता चले। ताकि इनका परिपालन सही तरीके से होना सुनिश्चित हो सके। नवागत कप्तान ने कहा कि वे अभी क्षेत्र और उसकी समस्याओं को समझेंगे और उसके बाद प्राथमिकताएं तय करेंगे।
गुंडो, बदमाशों के खिलाफ मुहीम जारी रहेगी
क्राइम कंट्रोल के लिए आम जनता से फीडबैक सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसलिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लोगों से फीडबैक लेने को प्रेरित किया जाएगा। ट्रैफिक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहले शहर का भ्रमण कर परीस्थिति को समझेंगे। आम जनता को ही सबसे अधिक समस्या का पता होता है। उन्हीं के साथ चर्चा कर समस्या समझी जाएगी, और समन्वय बनाकर समस्या का हल निकाला जाएगा। जिला प्रशासन और पूर्व एसपी गौरव तिवारी द्वारा प्रारंभ की गई गुंडो, बदमाशों के खिलाफ मुहीम आगे भी जारी रहेगी।
कम्युनिटी पुलिसिंग पर रहेगा बड़ा फोकस
नवगात एसपी ने बालाघाट के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां एंटी नक्सली आपरेशन में भी मुख्य धुरी सामुदायिक पुलिसिंग रही। रतलाम में जहां इसकी आवश्यक्ता होगी, वहां इसका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बालाघाट में तो लोग नक्सल विचारों से दूर रहें, इसके लिए स्वास्थ, शिक्षा तक की व्यवस्था तक पुलिस करती थी। यहां भी आम जनता को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा।
0 Response to "नवागत एसपी, पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से हुवे रूबरू......"
एक टिप्पणी भेजें