युवक ने स्टाफ नर्स को मारी गोली , मौके पर ही मौत
युवक ने स्टाफ नर्स को मारी गोली , मौके पर ही मौत
डेस्क रिपोर्ट। भिंड के जिला अस्पताल में एक युवक ने स्टाफ नर्स को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। बताया जा रहा है कि मृत नर्स नेहा चंदेल मंडला जिले की रहने वाली है। बताया गया है कि आरोपी ने नर्स के सिर में गोली मारी है। नर्स ने कुर्सी पर बैठे बैठे ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी थाने पहुँच गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने ही स्टाफ नर्स नेहा को मौत के घाट उतार दिया है, पुलिस ने आरोपी युवक के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।
मृतिका नर्स नेहा चंदेल मंडला की रहने वाली थी। आरोपी रितेश शाक्य अस्पताल में ही वार्ड बॉय है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आशंका है कि एकतरफा प्यार में वार्ड बॉय ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है। मौके पर सीसीटीवी भी लगा है। इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल प्रेम-प्रसंग को लेकर जांच की जा रही है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि एकतरफा प्रेम के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के करीब एक घंटे बाद अस्पताल का वार्ड बॉय रितेश शाक्य ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया
0 Response to "युवक ने स्टाफ नर्स को मारी गोली , मौके पर ही मौत"
एक टिप्पणी भेजें