-->

Featured

Translate

असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
f

असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

                                      असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, बाल-बाल बचे 

                                               

डेस्क रिपोर्ट । यूपी चुनाव के लिए प्रचार में जुटे असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर आज मेरठ से दिल्ली जाने के दौरान छिजारसी टोल गेट के पास हमला हुआ. एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि एक चुनावी कार्यक्रम के बाद मेरठ से दिल्ली की ओर रवाना होने के दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी कार पर हमला हुआ और तीन-चार राउंड फायरिंग की गई. हालांकि, ओवैसी के काफिले पर हमला मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ओवैसी ने यूपी सरकार, मोदी सरकार के लेकर चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि इस मामले की स्वंतत्र जांच की जाए. हापुड़ के पिलखवा में छिजारसी टोल बैरियर के पास हुए हमले में बाल-बाल बचे ओवैसी ने कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए.यह कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है. हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए

छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की घटना को लेकर हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने जानकारी दी है कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गईं हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.


0 Response to "असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, बाल-बाल बचे "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article