
महगाई को लेकर एनएसयूआई की जन जागरण यात्रा
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
Comment
एनएसयूआई की जन जागरण यात्रा
जावरा। देश में बढ़ती महंगाई एवं छात्र छात्राओं की रुकी हुई छात्रवृत्ति एवं अन्य मुद्दों को लेकर रतलाम जिला एनएसयूआई द्वारा जन जागरण यात्रा निकाली गई यात्रा भगत सिंह विद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई घंटाघर चौराहे पर पहुंची यात्रा के घंटाघर पहुंचने पर यात्रा को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पप्पू चारोडिया , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन लाल सैनी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष संदीप आंजना ,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित ललवानी ,एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष योगेश आंजना ,प्रदेश महासचिव राहुल शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा रोजाना ,आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर विनोद ओरा एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष जितेन सोलंकी अंकित गुर्जर एहसान भाई सूजापुर राकेश लखन शकर खेड़ी अकरम भाई रंगरेज ,शाहनवाज पटेल, बंटी भाई अंकित कायस्थ, मोईन शाह जीवन चारोडिया ,दिनेश लालाखेडा ,कमलेश वर्मा , एवं अनेक एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।
0 Response to "महगाई को लेकर एनएसयूआई की जन जागरण यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें