-->

Featured

Translate

लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा
f

लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा

                                        पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

                                               

रतलाम। माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमदी रोड पर सर्राफा व्यापारी के साथ हुई 9 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात में पुलिस  को बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम एवं अन्य सामान बरामद किया है। नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।नवागत पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी के पदभार संभालने के पहले ही रतलाम के पास करमदी में लूट की एक बड़ी वारदात हो गई थी। बंदूक की नौंक पर बदमाश रतलाम के सराफा व्यापारी के पास कार में रखा बैग लूटकर भाग निकले थे। बैग में 9 लाख रुपयों के अलावा , सोना और व्यापारी के दस्तावेज रखे थे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी  के निर्देशन में रतलाम पुलिस की टीम ने 3 दिन में ही लूट की इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया काम संभालने के बाद आज पहली बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नए कन्ट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता मेंलाख की लूट का खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरों की धरपकड़ के लिए एएसपी इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान की अगुवाई में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सहित माणकचौक थाना प्रभारी की 26 सदस्यीय SIT का  गठन किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि घटना के बारे में पुलिस के पास केवल लुटेरों की गाड़ी का रंग और उनके हुलिये के अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं थी।

एस.पी. अभिषेक तिवारी ने बताया अजय उर्फ अज्जू को उसके परिचित यशवंत उर्फ युग निवासी बालाजी नगर ने जानकारी दी थी कि उसके घर के सामने रहने वाला फरियादी प्रियेश शर्मा सोने चांदी का व्यापार करता है। जो ऑर्डर पर सोने चांदी के गहने बना कर अपनी गाड़ी स्विफ्ट से चालक के साथ अकेला बाहर डिलीवेरी देने आता जाता रहता है और शाम को व्यापार कर के वापस घर आते समय अपने साथ बड़ी मात्रा में नगदी लाता है। यह जानकारी मिलने के बाद इन लोगों ने रैकी की कि किस हथियार के दम पर डरा धमका कर पैसे छुड़ा सकते है। पुलिस के अनुसार  योजना में कार्तिक उर्फ शेतु पिता रामप्रसाद (22) निवासी करमदी रोड रतलाम, सुनिल उर्फ श्याम (22) निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, तरुण कमल (21) निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, मोहित राजेश  (22) निवासी मालीकुआ रतलाम, विशाल कन्हैयालाल  (21) निवासी बांगरोद थाना नामली, कुलदीप दिनेश (22) निवासी धमोत्तर चौकी बांगरोद थाना नामली, नारायण  रमेश  (21) निवासी निवासी बांगरोद थाना नामली, भावेश ललित  (30) रतलाम शामिल हुए।

एस.पी. ने पत्रकारों को जानकारी में बताया कि घटना में योजना अनुसार वारदात को अंजाम देने के लिए एक पिस्टल कार्तिक पाटीदार एक पिस्टल अजय उर्फ अज्जू लेकर आया कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल अलग से एक पिस्टल लाया। कुलदीप जाट ने चार पहिया वाहन और एक मेहरून रंग की मारुति  का इंतजाम किया। रेकी के लिए एक मोटर साइकल को भी उपयोग में लिया। योजना मुताबिक सोमवार को रात करीबन 10 बजे आरोपीगण करमदी चौराहे पर मिले और योजना मुताबिक गाड़ी में पांच आरोपी करमदी चौराहे पर छुपाव हासिल कर खड़े हुए और कार्तिक की मोटर बाइक पर भावेश तरुण को सालाखेड़ी तरफ रोड पर नजऱ रखने के लिए भेजा। सिल्वर रंग की स्विफ्ट गाड़ी में पांच आरोपी बैठे कर जैन मंदिर इमली के पेड़ के नीचे खड़े होकर फोन पर इशारा मिलने का इंतजार करने लगे। जैसे ही मोटर साइकल वाले ने गाड़ी आने की सूचना दी वैसे ही आरोपियों ने अपनी गाडिय़ां प्रियेश की गाड़ी के आगे और पीछे लगा दी।

फरियादी की गाड़ी रुकने पर सभी आरोपी गाड़ी से उतरे और प्रियेश के गाड़ी के कांच तोड़ कर सिर पर पिस्टल अड़ा दी। प्रियेश कें कब्जे से बैग छुड़ाकर ये लोग तुरंत गाड़ी में बैठ कर करमदी गांव से रानीसिंह गांव की ओर भागे।  एसपी ने बताया कि टीम ने करीब पच्चीस से अधिक अपराधियों से पूछताछ कर जांच के लिए टीम झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, इंदौर आदि जगह पर तलाश कर मुखबिर तंत्र की सहायता लेकर पुख्ता सुराग जुटाए जिसके आधार पर अजय उर्फ अज्जू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसमें उसने घटना कबूल की थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका है जबकि एक आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख 68 हजार, सोने का कंगन, पर्स, दस्तावेज के अलावा घटना में उपयोग में लाई गई दो कार सहित मोटरसाइकल, दो देशी पिस्टल मय दो राउंड सहित छह बांस के डंडों को जब्त किया है।

 


0 Response to "लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article