-->

Featured

Translate

दुग्ध उत्पादकों ने दिए भाव बढ़ाने के संकेत, जवाबदार मोन
f

दुग्ध उत्पादकों ने दिए भाव बढ़ाने के संकेत, जवाबदार मोन

 

                                       दुग्ध उत्पादकों ने दिए भाव बढ़ाने के संकेत, जवाबदार मोन

                                                 

रतलाम । दूध के दाम बढ़ाने को लेकर दुग्ध उत्पादकों ने शुक्रवार को कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्रीराम मंदिर में बैठक आयोजित की। बैठक में तय किया गया कि एक मार्च से दूध उत्पादक किसान गांव में 55 रुपये लीटर के मान से विक्रेताओं को दूध देंगे। उत्पादकों से 55 रुपये में दूध लेने के बाद गांव से शहर तक दूध लाने वाले 56.50 रुपये लीटर में डेरी पर देंगे। फुटकर विक्रेताओं द्वारा खुले बाजार में 58 रुपये लीटर में दूध बेचा जाएगा। इस पर अधिकांश उत्पादकों से सहमति बन गई है। विक्रेता अगर मना करते हैं तो किसान उन्हें एक मार्च से दूध नहीं देंगे।

वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते दाम नहीं बढ़ाए गए थे। 2021 में उत्पादकों ने फरवरी माह में बैठक कर एक मार्च से 43 रुपये के स्थान पर तीन रुपये बढ़ाकर भाव एक मार्च से 46 रुपये करने का निर्णय किया था। इसके बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के कारण एक अप्रैल से दाम वृद्धि की गई थी। वर्तमान में उत्पादकों से 46 रुपये से लेने के बाद उपभोक्ताओं को 49 रुपये लीटर में मिल रहा है।विक्रेताओं के नए फार्मूले से दाम नौ रुपये बढ़कर 58 रुपये लीटर हो जाएंगे।



Related Posts

0 Response to "दुग्ध उत्पादकों ने दिए भाव बढ़ाने के संकेत, जवाबदार मोन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article