यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
डेस्क रिपोर्ट। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। MEA के प्रवक्ता ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि यूक्रेन के मौजूदा हालात को देखते हुए सूचना और सहायता उपलब्ध कराने के लिए विदेश मंत्रालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं- 1800118797, +91-11-23012113, +91-11-23914104 और +91-11-23017905 ईमेल-फैक्स से भी कर सकते हैं संपर्क इसके अलावा ईमेल से situationroom@mea.gov.in पर और +91-11-23088124 नंबर पर फैक्स के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं।
इंडियन एम्बेसी के नंबर इसके अलावा यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए +380-997300428, +380-997300483 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनके जरिए कीव स्थित इंडियन एम्बेसी में संपर्क कर सकते हैं। वे cons1.kyiv@mea.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। एम्बेसी ने जारी की एडवाइजरी कीव स्थित इंडियन एम्बेसी ने यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों के लिए अहम एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, “यूक्रेन के मौजूदा हालात के चलते भारी अनिश्चितता की स्थिति है। कृपया जहां भी हैं, वहां शांत और सुरक्षित रहें, अपने घरों, हॉस्टल्स, अकोमोडेशन या ट्रांजिट में रहें।” सलाह दी जाती है, “जो कीव की यात्रा कर रहे हैं, उनको अस्थायी रूप से अपने शहरों को लौटने की सलाह दी जाती है। विशेष रूप से पश्चिमी सीमा के देशों में सुरक्षित स्थानों पर बने रहें।
0 Response to "यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी "
एक टिप्पणी भेजें