महिला ने पति को मारकर घर में ही दफना दिया
महिला ने पति को मारकर घर में ही दफना दिया
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में रिश्तो को तार-तार करता एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति को पहले मौत के घाट उतारा और फिर उसे घर में ही दफना दिया, महिला कुछ दिन घर में ही रही लेकिन जैसे ही उसके इस कृत्य की खबर पुलिस को लगी तो महिला ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ी गई।
जानकारी के अनुसार इंदौर के उमरीखेड़ा में रहने वाली 50 साल की महिला ने पति से विवाद के बाद उसे जान से मार दिया। इसके बाद महिला ने पति की हत्या को छुपाने के लिए उसका शव अपने घर में ही गड्डा खोदकर दफना दिया, लेकिन जब परिचितों को कुछ अंदेशा हुआ उन्होंने महिला से पूछताछ की लेकिन महिला के जवाब से उनका शक और गहरा हो गया जिसके बाद परिचितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, आरोपी महिला को भनक लगी कि पुलिस तक उसके पति की गुमशुदगी का मामला जा पहुंचा है तो महिला ने अपना सामान समेट कर भागने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया, पुलिस पूछताछ में महिला टूट गई और उसने बताया कि पति से विवाद के चलते उसने उसे मार दिया और घर में ही दफना दिया, पुलिस इस मामलें में अब पति का शव निकलवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0 Response to "महिला ने पति को मारकर घर में ही दफना दिया"
एक टिप्पणी भेजें