संदिग्ध कार्यप्रणाली पर एसपी का एक्शन, थाना प्रभारी सस्पेंड
संदिग्ध कार्यप्रणाली पर एसपी का एक्शन, थाना प्रभारी सस्पेंड
रतलाम। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में ढीलपोल और कार्य में लापरवाही को लेकर एसपी अभिषेक तिवारी ने जिले के शिवगढ़ थाना प्रभारी
को सस्पेंड कर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के खिलाफ अवैध शराब संबंधी शिकायतों में तत्काल कार्रवाई न करने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने सस्पेंड करने का कदम उठाया। नवागत एसपी की इस कार्रवाई से जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को यह संदेश भी दिया है कि अगर उन्होंने अपना कार्य ठीक नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
संदिग्ध कार्यप्रणाली पर हुई कार्रवाई
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में थाना प्रभारी की संदिग्ध कार्यप्रणाली पर एक्शन लिया गया है। थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब की सूचना पर भी तत्काल कार्रवाई नहीं की , जिसके बाद एसपी ने अन्य अधिकारी को निर्देश देकर कार्रवाई कराई और टीआई को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार शिवगढ़ बाजना रोड पर कचारी फंटे के निकट पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जिसमें बुलेरो वाहन पुलिस की पकड़ में आ गया। तलाशी दौरान उसमें शराब की पेटियां भरी पाई जाने पर पुलिस वाहन को थाने ले गई। तलाशी दौरान पुलिस ने वाहन में भरी बीयर की 22 पेटियां जब्त करने के अलावा चार पेटी लिजेंड प्रीमियम और एक पेटी सुपरवास्ट क्वार्टर की जब्त की। जब्त शराब 33 हजार से ज्यादा कीमत की बताई जा रही है।
पुलिस ने वाहन सहित शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस शराब के बारे में पता लगा रही है कि शराब की पेटियां कहां से लाकर कहां ले जाई जा रही थी। इसी कार्रवाई में थाना प्रभारी द्वारा लेतलाली को लेकर उन्हें निलबिंत किया गया है।
0 Response to "संदिग्ध कार्यप्रणाली पर एसपी का एक्शन, थाना प्रभारी सस्पेंड "
एक टिप्पणी भेजें