-->

Featured

Translate

अजमेर उर्स में चोरों की गैंग धराई....
f

अजमेर उर्स में चोरों की गैंग धराई....

           चालीस लाख के मोबाइल जब्त

डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान पुलिस ने अजमेर में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के दौरान चोरी करने वाले दो गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है ,और उनके कब्जे से छह आईफोन सहित 133 मोबाइल एवं सोने की चेन बरामद की है।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि उर्स में आए हुए जायरीनों के कीमती सामान एवं मोबाइल आदि चुराने वाले वाले दो बड़े गिरोहों– डुमज्जु हावड़ा एवं उस्मानपुर दिल्ली गैंग के सात सदस्यों समेत 11 लोगों को दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से छह आईफोन समेत 133 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन और तीन तोले की सोने की चेन बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि दरगाह थाने में दर्ज इन पांच मुकदमों के अनुसंधान के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार कर 40 लाख के मोबाइल जब्त किए गए। उनके अनुसार मोबाइल चोरी के मामले में डुमज्जु गैंग के तीन सदस्य मोहम्मद फिरोज (42), शेख राजू (45) एवं मोहम्मद असगर (45) (सभी डुमज्जु, हावड़ा पश्चिम बंगाल के रहने वाले) तथा उस्मानपुर गैंग के चार सदस्य अकील अली उर्फ बिट्टू (26), शाहबाद उर्फ शब्बू (19) व मोहम्मद अमन (19) निवासी उस्मानपुर नई दिल्ली शामिल है।


0 Response to "अजमेर उर्स में चोरों की गैंग धराई...."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article