गैस सिलेंडर फटा, दो व्यक्ति झुलसे ,हालत गंभीर
गैस सिलेंडर फटा दो व्यक्ति झुलसे हालत गंभीर
मनासा। थाना क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी में गुरुवार की सुबह 8:00 बजे टंकी रिफलिंग करते समय गैस लीकेज होने के कारण टंकी में अचानक आग लग गई आग की चपेट में आने से पति पत्नी बुरी तरह झुलस गए अचानक आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जानकारी के मुताबिक आज सुबह टंकी रिफलिंग के दौरान अचानक आग लगने से पति पत्नी श्याम सिंह चौहान और उनकी पत्नी राजू भाई आग से बुरी तरह झुलस गए लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया एवं थाना 108 को सूचना की, उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की मदद से मनासा अस्पताल रेफर किया गया जहां तुरंत डॉक्टरों ने इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गनीमत रही दो छोटे बच्चे सुरक्षित बच गए वह पास ही खेल रहे थे दोनों पति-पत्नी 70% तक झुलस गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
0 Response to "गैस सिलेंडर फटा, दो व्यक्ति झुलसे ,हालत गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें