-->

Featured

Translate

एनएसयूआई ने हेमंत विश्व शर्मा का पुतला किया दहन
f

एनएसयूआई ने हेमंत विश्व शर्मा का पुतला किया दहन

           हेमंत विश्व शर्मा का पुतला किया दहन
जावरा । राहुल गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले को लेकर रतलाम जिला एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पप्पू चारोडिया एव विधानसभा अध्यक्ष  संदीप आंजना की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा के पुतले को पाड़े पर बिठाकर जुलूस निकाला एवं पुतला दहन किया गया।

दरअसल उत्तराखंड चुनाव के दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर एनएसयूआई ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया एनएसयूआई ने हेमंत विश्व शर्मा का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की, कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से पाड़े के ऊपर बिठाकर हेमंत विश्व शर्मा का फोटो लगाकर शहर में घुमाया। इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी युवक कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष शहजाद भाई शाह एनएसयूआई की ब्लॉक अध्यक्ष योगेश आंजना एहसान भाई सूजापुर, अंकीत आंजना रिंगनोद युवक कांग्रेस विधानसभा महासचिव वसीम शेख जीवन चारोडिया मुकेश लालाखेड़ा,गोतम नागरू दीपक जोसी आनंद जटिया आशीष  एवअनेक एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।

0 Response to "एनएसयूआई ने हेमंत विश्व शर्मा का पुतला किया दहन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article