
सर्दियों में अपने फोन को "बीमार" होने से कैसे बचाए
सर्दियों में अपने फोन को "बीमार" होने से कैसे बचाए
मोबाईल केयर । हम अपने फोन (Mobile Phone) को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कुछ लोग तो खुद से भी ज्यादा अपने फोन की केयर करते हैं. लेकिन आप शायद ये नहीं जानते हैं कि सर्दियों का असर भी आपके फोन पर पड़ सकता है. जी हां, सर्दियों में जहां एक तरफ खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव से लेकर गर्म चीजों को डाइट में शामिल करने तक हम अनगिनत तरीके अपनाते हैं. वहीं सर्दी के मौसम से फोन को सेफ रखने पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है.
दरअसल, ज्यादातर लोग इस बात से अंजान होते हैं कि ठंड का कहर आपके फोन को भी बीमार यानी खराब कर सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपसे शेयर करने जा रहें हैं सर्दियों में फोन को होने वाली दिक्कतों और उनसे निपटने के कुछ आसान तरीकों के बारे में. तो आइये जानते हैं इनके बारे में.
बैटरी की क्षमता में गिरावट
अगर आप छुट्टियां मनाने के लिए किसी ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो ये आपके फोन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल, ज्यादातर फोन में लिथियम आयरन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके चलते जीरो डिग्री सेल्सियस तक फोन आराम से चलता है, लेकिन तापमान माइनस में जाते ही बैटरी का इंटरनल इलेक्ट्रिकल रेजिस्टेंस बढ़ने लगता है और बैटरी की क्षमता कम हो जाती है. सर्दियों में तापमान गिरने की वजह से फोन की स्क्रीन धुंधली होने लगती है. जिसके कारण फोन में कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता है. वहीं ठंड में ज्यादा देर तक फोन खुले में रखने से ओस गिरने के कारण आपके फोन का स्पीकर भी खराब हो सकता है.
पावर बैंक का करें इस्तेमाल
सर्दियों में अगर आप किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं और अमूमन उस जगह का तापमान काफी कम होता है. तो अपने फोन को चार्ज रखने के लिए पावर बैंक से जोड़कर रखने की कोशिश करें.
फोन को खुलें में न रखें
अकसर ठंडी जगहों की खूबसूरती से प्रभावित होकर हम हर पल को फोन में कैद कर लेना चाहते हैं. खासकर सेल्फी प्रेमी हर पल की फोटो खींचने से नहीं चूकते हैं. ऐसे में ध्यान रहे कि ज्यादा ठंडी जगहों पर फोन को कम से कम बाहर निकालें और इसे ज्यादा समय तक खुले में रखने से बचें. ठंडे मौसम से अपने फोन को बचाने के लिए फोन पर कोई बेहतर कवर लगाना बेहद जरूरी है. इससे फोन का तापमान बाहरी तापमान से सामान्य रहेगा. साथ ही फोन को नमी से बचाने के लिए आप किसी अच्छे केस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
0 Response to "सर्दियों में अपने फोन को "बीमार" होने से कैसे बचाए "
एक टिप्पणी भेजें