कलेक्टर ने परशु राम विहार कॉलोनी का किया निरीक्षण
हाउस बुकिंग कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बुलाकर कमिया पूछें
रतलाम। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही परशुराम विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया। कॉलोनी में प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 22 आवास निर्मित कराए गए हैं। इनमें 14 ईडब्ल्यूएस तथा शेष एल 1, एल 2 टाइप के आवास हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों द्वारा हाउस बुकिंग कराई गई है उन प्रत्येक व्यक्ति को उसके आवास पर बुलवाकर पूछे कि कोई कमी तो नहीं है। उसके द्वारा बताई गई कमी की पूर्ति की जाए, उसके बाद ही उसे हैंडओवर किया जाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, संपदा अधिकारी नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी, प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक श्री राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
कॉलोनी में प्राधिकरण द्वारा योजना के तहत आवास निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है। संभवत: 15 मार्च तक हैंडवर कर दिए जाएंगे। कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस आवासों की कीमत 11 लाख रुपए है तथा एल 1 आवासों का मूल्य 29 लाख तथा एल 2 आवासों का मूल्य 32 लाख रुपए है। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिड़े ने कलेक्टर को निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने विभिन्न टाइप के आवासों में अंदर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।
0 Response to "कलेक्टर ने परशु राम विहार कॉलोनी का किया निरीक्षण "
एक टिप्पणी भेजें