खुदाई के दौरान निकला अज्ञात शव, जांच जारी
खुदाई के दौरान निकला अज्ञात शव, जांच जारी
मंदसौर। जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हे, खुदाई के दौरान एक शव निकला हे । यहां जब नगर पालिका के कर्मचारी पाइप लाइन के लिए गढ्डा खोद रहे थे इसी दौरान एक शव दिखाई दिया। जिसे देखते ही कर्मचारी के रौंगटे खड़े हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे पटरी के पास बुधवार दोपहर नगर परिषद के कर्मचारी पानी की पाइप लाइन को ठीक कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारियों ने पहली जगह गड्डा खोदा और वहां लिकेज पाइप को ठीक कर गड्ढे को बंद कर दिया। इसके बाद थोड़ा आगे बढ़े और एक और स्थान पर लिकेज की समस्या को दूर करने के लिए गड्ढा खोदने की तैयारी की। गड्ढा खोदते ही कर्मचारी के होश उड़ गए। गड्ढे में लाल कपड़े में लिपटा शव दिखाई दिया। कर्मचारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्थिति साफ नहीं हुई थी कि शव किसका है, पुलिस द्वारा जांच जारी हे।
0 Response to "खुदाई के दौरान निकला अज्ञात शव, जांच जारी"
एक टिप्पणी भेजें