सोने के साथ युवक धराया ,जीआरपी पुलिस की कार्यवाही
सोने के साथ युवक धराया ,जीआरपी पुलिस की कार्यवाही
रतलाम। जीआरपी पुलिस ने आज एक युवक को सोने के साथ पकड़ा है, पुलिस ने उसे थाने में ले जाकर पूछताछ कर इस सोने का बिल माँगा मगर युवक नहीं दे पाया जिसके चलते जीआरपी पुलिस ने जीएसटी और आयकर विभाग को सूचना दी और युवक के कब्जे से सोने को जब्त किया।
जीआरपी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मुंबई से आई अवंतिका एक्सप्रेस से एक युवक स्टेशन पर उतरा जब उससे बेग चेक कराने के लिए कहा तब आरोपी युवक ने चेकिंग कराने से इनकार किया तो पुलिस ने शक के आधार पर जब बैग चेक किया तो उसमें से बिना बिल और कागजात के 490 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया की आरोपी युवक का नाम पुष्पेंद्र पुत्र रवि जाट निवासी ग्राम बिलपांक बताया है। उसका कहना है कि यह सोना व्यापारी सुभाष सेठ का है युवक ने बताया कि वह जेवरात मुंबई पालिश कराने ले गया था पालिश कराकर वापस लाया है जब्त जेवरात में 11 अंगूठियां, 6 चेन व 11 मंगलसूत्र हैं। उसके पास जेवरों के कागजात नहीं पाए गए हैं। टैक्स बचाने के लिये बगैर कागजात के सोना परिवहन करने की शंका जताई जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला जीएसटी और आयकर की चोरी का है। आगे की कार्रवाई के लिए सूचना कर दी गई है।
0 Response to "सोने के साथ युवक धराया ,जीआरपी पुलिस की कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें