कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर......
MP के पेंशनरों को बड़ी राहत
दरअसल, हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत दी देते हुए जीवन प्रमाण पत्र के जमा करने की तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है।सामान्य तौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है। इस तिथि को पहले 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। अब 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है।जमा की जाने वाली तारीख से लेकर अगले 1 साल तक यह मान्य रहेगा।
बता दे कि कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।यह प्रमाण पत्र साबित करता है कि आप जीवित है और पेंशन के हकदार है।सरकारी पेंशनर को बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर आपको अगले साल पेंशन मिलती है।
MP के पेंशनरों को बड़ी राहत
मध्य प्रदेश के पेंशनरों के लिए नई व्यवस्था लागू हो गई है। अब अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनर्स और परिवार पेंशनरों की सहूलियत के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की व्यवस्था लागू की गई है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को उक्त व्यवस्था से अवगत कराया है। अब पोस्टमैन द्वारा बायोमेट्रिक डिवाइस से पेंशनर का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट कर जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुरूप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिये डोर स्टेप सर्विस सेवा अतिरिक्त विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते है। वैकल्पिक व्यवस्था में जीवन प्रमाण-पत्र, पोर्टल के साथ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर नियत शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमें ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी।
0 Response to " कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर......"
एक टिप्पणी भेजें