क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों
को किया गिरफ्तार
इंदौर। फरार चल रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में लिया है जो एयर होस्टेज के माध्यम से मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। बता दे कि पहले पुलिस ने एक करोड़ रुपए 10 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की थी और अब इस मामले में इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपी चेन्नई और हैदराबाद के रहने वाले हैं।
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पूर्व में एयर होस्टेज महिला को 1 किलो 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये थी उसे गिरफ्त में लिया था। पूछताछ में पुलिस को कई आरोपियों के बारे में पता चला था। एयर होस्टेज से पूछताछ के बाद इंदौर और मंदसौर सहित अन्य क्षेत्रों तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था।
इन्ही आरोपियों से पूछताछ में चेन्नई और हैदराबाद से जुड़े हुए ड्रग माफियाओं की जानकारी मिली थी जिसमें पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों पर तीन – तीन हजार का इनाम घोषित किया था। बता दे कि पुलिस लगातार ड्रग माफिया रवि शंकर और राजू सुब्रमण्यम की तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वो एयर होस्टेज को ड्रग की सप्लाय करते थे जिसके बाद महिला मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में तस्करी करती थी। इधर, हैदराबाद और चेन्नई के रहने वाले ड्रग माफियाओं के कनेक्शन मुंबई से भी जुड़े होना पाये गए है जो कि मंदसौर और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपना नेटवर्क फैला चुके थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है आने वाले समय में पूछताछ में कई और बड़े नामो के खुलासे हो सकते हैं।
0 Response to " क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें