जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही
जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही
रतलाम। जिले में वाहन चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार वाहन चोरी हो रहे है। त्रिपोलियागेट कलाली के पास से बाइक चोरी हो गई। अरविन्द पिता सत्यनारायण सोनी निवासी टाटानगर हाल मकाम हिम्मत विहार दीनदयालनगर ने माणकचौक पुलिस थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी के मुताबिक
31,जनवरी को बाइक त्रिपोलिया गेट पर कलाली के पास खड़ी कर गया था कि आधे घंटे के अंतराल में ही वाहन चोर बाइक चुरा ले गया। इसी थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड से भी एक वाहन चोरी हो गया। संध्या पिता मोतीलाल व्होरा निवासी कॉलेज रोड की स्कूटी रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी थी कि 1-2 फरवरी की रात को वाहन चोर स्कूटी चुरा ले गया। सुबह देखा तो वाहन खड़ा दिखाई नहीं दिया। आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी सूचना माणकचौक थाना पुलिस को दी गई। माणकचौक पुलिस ने वाहन चोरी के अलग-अलग अपराध कायम कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जावरा के रतलामी गेट से उड़ाई बाइक
जावरा के रतलामी गेट से बदमाश चुरा ले भागे है। रतलामी गेट जावरा रहवासी जुबैर खान पिता अब्दुल सत्तार की बाइक घर के पीछे गली में 31 जनवरी को सुबह 10 बजे खड़ी की थी दोपहर 2 बजे के बाद जब देखा तो वाहन को नदारत पाया। इसके अलावा आलोट पुलिस ने रोहित पिता बालकृष्ण पंचोलिया निवासी दशहरा मैदान की रिपोर्ट पर भी वाहन के चोरी जाने के मामले में अपराध कायम किया है। फरियादी रोहित की मोबाइक रामसिंह दरबार पर कुंए पर खड़ी थी कि 25-26 जनवरी की दरम्यान रात को अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। चोरी गए वाहन की तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल पाने पर फरियादी ने पुलिस में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
0 Response to " जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही"
एक टिप्पणी भेजें