बस व पिकअप के बीच भिड़ंत, दो घायल
बस व पिकअप के बीच भिड़ंत, दो घायल
नीमच। जिले के रामपुरा क्षेत्र में रविवार तड़के एक बस व पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों ही वाहनों को नुकसान पहुंचा। जबकि बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हे। वही आमने सामने की इस भिड़ंत में दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों को चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा के समीपस्थ गांधी सागर बांध के गेट नंबर 3 और गेट नंबर 8 के बीच यह सड़क दुर्घटना हुई। ग्राम साठखेड़ा की ओर से आ रही जय श्री बस भानपुरा की तरह से आ रहे पिकअप वाहन से भिड़ गई। आमने-सामने की इस भिड़ंत में दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों को चोट आई है। जबकि सभी यात्री सुरक्षित है। घायल बस चालक मोहम्मद हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक निवासी नीमच व पिकअप चालक महिपाल सिंह पिता शंकरलाल निवासी लाफुआ जिला सीकर को डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दोनों ही चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "बस व पिकअप के बीच भिड़ंत, दो घायल "
एक टिप्पणी भेजें