जयपुर से नीमच लोट रही कार ट्रक में घुसी , तीन की मोत
जयपुर से नीमच लोट रही कार ट्रक में घुसी , तीन की मोत
डेस्क रिपोर्ट । राजस्थान में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगो की मौके पर ही मौत की खबर सामने आ रही है ये सभी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के निवासी बतायें जा रहे है जो एक शादी समारोह में शामिल होकर नीमच लौट रहे थें तभी ये हादसा हो गया
जानकारी के अनुसार सैनी समाज के अध्यक्ष सीताराम सैनी, पुत्र अजय और एक अन्य के मौत की खबर निकलकर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि नीमच से राजस्थान शादी में गया सैनी परिवार शादी निपटाकर लौट रहा था, तब भीलवाड़ा के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में नीमच सैनी समाज के दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वही इंदौर के रहने वाले एक अन्य सैनी सामाज के व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार सैनी परिवार जयपुर के समीप विराटनगर में शादी के लिए पहुंचा था। परिवार शादी निपटा कर पुनः लौट रहा था, तभी 5 व्यक्तियों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में नीमच सैनी समाज के सीताराम जी सैनी, अजय सैनी तथा इंदौर के रहने वाले बाबूलाल सैनी की मौत हो गई। सीतारामजी व अजय सैनी नीमच के एरोड्रम मार्ग स्थित महावीर नगर के रहवासी हैं। वही कार में मौजूद अन्य 2 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर
हमीरगढ़ थानाधिकारी हनुमाना राव विश्नोई ने बताया कि बारात जयपुर से नीमच लौट रही थी। बारातियों की कार में दूल्हे के चाचा, दादा व दो अन्य रिश्तेदार सवार थे। तखतपुरा हाईवे पर महारानी होटल के सामने कार ने पीछे से अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। कार चकनाचूर हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि घायल अजय सैनी ने मृतकों की पहचान बताई है। मरने वालों में सीताराम सैनी, बाबूलाल सैनी, हर्ष सैनी शामिल हैं।
0 Response to "जयपुर से नीमच लोट रही कार ट्रक में घुसी , तीन की मोत "
एक टिप्पणी भेजें