नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या ...
नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या
डेस्क रिपोर्ट । जबलपुर के ग्राम सुनावल में दुखद घटना सामने आयी। शराब किस तरह सर चढ़ कर बोलती हे, इसका उदहारण आज देखने को मिला जिस पति को अपना जीवनसाथी बनाया, उसी ने अपनी पत्नी की जान ले ली। जानकारी के अनुसार जबलपुर के ग्राम सुनावल में नशे में धुत एक पति ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर हमला कर, उसे मौत के घाट उतार दिया,हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्वयं ही डायल-100 में सूचना भी दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची कुंडम थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने पंचनामा कर शव को मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।
कुंडम थाना पुलिस ने बताया कि, कीरत मेहरा अपनी पत्नी पुष्पलता मेहरा और 2 बच्चों के साथ सुनावल में रहता था । कीरत का किसी बात को लेकर पत्नी पुष्पलता से विवाद हो गया, जिसके बाद कीरत ने झगड़ा करते हुए पुष्पलता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया,सिर पर घातक मार से पुष्पतला की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हालत देख कीरत के होश उड़ गए उसने घटना की जानकारी स्वयं ही फोन कर पुलिस को दी,घटना के वक्त दोनो ही बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे।
0 Response to " नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या ..."
एक टिप्पणी भेजें