जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन
जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन
जावरा। जैन समाज के विभिन्न संगठन एव पदाधिकारियों, सदस्यों ने सोमवार की शाम को जैन समाज पर लोकसभा में अभद्र टिप्पणी को लेकर एसडीएम हिमांशु प्रजापति को टीएमसी सांसद के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा।
अ.भा. जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ के बैनर पर जावरा जैन समाज के अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है, कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जैन समाज पर लोकसभा में अभद्र टिप्पणी की जिसका संपूर्ण जैन समाज विरोध करता हैं। एव संसद की प्रोसिडिंग से उस बयान को हटाकर उचित कार्रवाई करना चाहिए। सांसद को अपने बयान पर क्षमायाचना करना चाहिए। जैन समाज के लोग शाम को एसडीएम कार्यालय एकत्रित हुए और नारेबाजी कर विरोध जताया।
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेडा़, प्रदेश प्रवक्ता निलेश सुराणा, कोषाध्यक्ष विनोद मेहता, जावरा शाखा अध्यक्ष महेंद्र पोखरना, जैन समाज के सुरेश मेहता, इंदरमल टुकडिया, अनिल पोखरना, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, पवन पाटनी, धरमचंद्र चपडौद, अनिल धारीवाल, राजीव लुक्कड, अभय सुराणा, सुजानमल कोचट्टा, मनोज मेहता, सुरेश लुक्कड़, संजय दासोत, संदीप रांका, पंकज कांठेड, ललित जैन, शेखर नाहर, अशोक चौपडा, संजय आंचलिया, शिखर धाडीवाल, अभिषेक बोरदिया, वीरेंद्र सिसौदिया, सुधीर कोचट्टा, , उज्जवल भंडारी, संजय झामर, आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन अनिल दसेडा ने किया।
0 Response to "जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें