अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,दो युवकों की मौत
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,दो युवकों की मौत
डेस्क रिपोर्ट । रतलाम से देवास आ रहे रहे कार सवार दो युवकों को देवास-उज्जैन रोड पर सिंगावदा के पास बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विप्रो वेयरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो तोलकांटे बनाती है। उस कंपनी के इंजीनियर दीपक पिता सुरेश राठोर 28 वर्ष निवासी संजय नगर और विनोद पिता शिवनारायण धौलपुर 29 वर्ष निवासी जवाहर नगर कंपनी की कार आई -20 एमपी 09 सीएन 4499 से रतलाम के किसी कंपनी में तोल-कांटे फिटिंग करने गए थे। दोनों रतलाम से देवास कार से वापस लौट रहे थे। तभी शनिवार रात करीब 10:30 बजे देवास- उज्जैन रोड पर सिंगावदा के ग्राम अचलुखेड़ी के पास कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनोद धौलपुर और दीपक राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
0 Response to "अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,दो युवकों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें