आईजी ने थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022
Comment
आईजी ने थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
रतलाम । उज्जैन रेंज आईजी संतोष कुमार सिंह शुक्रवार दोपहर को रतलाम आए। उन्होंने यहाँ विभिन्न थानों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार आईजी बिलपांक थाने के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने यहां आगंतुक रजिस्टर देखा और थाने पर आने वाली शिकायतों और तत्काल कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। इसके बाद आईजी रतलाम शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र पहुंचे। यहां भी उन्होने थाना भवन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माणक चौक थाने से आईजी एसपी ऑफिस पहुंचे और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराधों को लेकर समीक्षा की । आईजी ने अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी के साथ डीआईजी सुशांत सक्सेना और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौजूद रहे।
0 Response to "आईजी ने थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए"
एक टिप्पणी भेजें